dinanath

Mar 28 2024, 22:10

*एक दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे  निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार,शत प्रतिशत मतदान की अपील*
धनबाद लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार धनबाद के गोल्फ ग्राउंड पहुंचे. गोल्फ ग्राउंड में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. कार्यक्रम में शामिल एसएचजी ग्रुप की महिलाओं, छात्र छात्राएं, सफाई कर्मियों को मतदाता जागरूकता के तहत शपथ दिलाई गई. लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला के रूप में देश का मानचित्र बनाया.इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में क्विज, रंगोली, मेहंदी, ड्रॉइंग, पेंटिंग, स्लोगन के उत्कृष्ट प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.इस अवसर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यह सारे प्रयास मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर है. उन्होंने कहा लोग वोटिंग को लेकर जागरूक बने और 25 मई को मतदान केंद्र जरूर पहुंचे.मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त, एसडीओ, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. पूरे मामले पर जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि लगातार मतदान की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर जागरूक कार्यकर्ता कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं धनबाद जिले में दो आइकॉन को चुना गया है जो लोगों को घर-घर जाकर मतदान देने को लेकर प्रेरित करेंगे अक्सर ऐसा देखा जाता है की लोग मतदान नहीं देते हैं या फिर कई लोग का नाम लिस्ट में नहीं होने कारण मतदान से वंचित रहते थे ऐसे में वैसे मतदाता जिनकी सूची में नाम नहीं जोड़ी गई है वह 27 अप्रैल तक अपनी मतदाता सूची में नाम दर्ज करा कर मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं लोकतंत्र का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है ऐसे में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जरूरत है राज्य में अलग-अलग जगह पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है

dinanath

Mar 28 2024, 16:50

अपार्टमेंट और हाउसिंग सोसायटी के लोग करें  मताधिकार का प्रयोग,उपायुक्त ने की अपील
धनबाद लोकसभा चुनाव 2024 में विभिन्न अपार्टमेंट एवं हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले विशिष्ट क्लास के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग शत प्रतिशत करें, इस उद्देश्य से धनबाद उपायुक्त ने स्वीकृत कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न बिल्डर एवं बिल्डर एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने हाउसिंग सोसायटी डेवलपर एवं बिल्डरों से अपील की कि उनके सोसाइटी में रहने वाले लोग मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए उन्हें अपने स्तर से जागरूक करना है। इसके अलावे उनके सोसायटी एवं अपार्टमेंट में रहने वाले वैसे लोग जिनका मतदाता सूची में नहीं है उनका नाम रजिस्टर्ड करवाना सुनिश्चित करें और मतदाता जागरूकता से जुड़े कई अन्य कार्यक्रमों में उन्हें सहभागी बनाएं। बता दें कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में झरिया समेत कुछ शहरी क्षेत्र ऐसे हैं जहां पिछले लोकसभा चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत पूरे देश भर में सबसे कम थी, ऐसे में जिला प्रशासन की यह कोशिश है कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जाए और शत प्रतिशत लोग मतदान के लिए घरों से निकले यह सुनिश्चित हो सके।

dinanath

Mar 27 2024, 21:33

माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आज श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बता दे कि मतदान के दिन कोई भी श्रमिक मतदान करने से नहीं छुटना चाहिए। मतदान के दिन छुट्टी नहीं है। आयोग भी धनबाद और झरिया में कम मतदान प्रतिशत पर गंभीर है। इसलिए श्रमिकों को जागरूक करें। उन्हें बूथ की जानकारी दे। कोई भी परेशानी होने पर वरीय पदाधिकारी से संपर्क कर उसका समाधान करें।श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने में श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है। स्वीप एक्टिविटी के तहत श्रमिकों को मतदान करने की शपथ दिलाए, हस्ताक्षर अभियान चलाए और उनको मतदान करने के लिए प्रेरित करे। जिला प्रशासन भी सभी श्रमिकों से लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील करता है। वही उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई श्रमिक 6 माह से अधिक समय से यहां कार्यरत है तो फॉर्म 6 भरकर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कर सकते है। वोटर हेल्पलाइन एप से भी नाम जुड़ सकता है।

dinanath

Mar 27 2024, 07:56

होली पर लोगों ने मचाई धूम, जमकर उड़े रंग और गुलाल
धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के कौवाबांध स्थित दुर्गा मंदिर में लोगों ने नाच गानों में थिरकते हुए रंग और गुलाल के साथ खेली होली हर साल की भाभी इस साल भी उन लोगों ने मौज मस्ती के साथ-साथ शांतिपूर्वक मना होली।

dinanath

Mar 26 2024, 20:56

सांसद व विधायक ने साथ मिलकर खेली होली खूब उड़े रंग और गुलाल
होली के अवसर पर धनबाद विधायक राज सिन्हा जी ने मा. सांसद पशुपतिनाथ सिंह जी के धनसार स्थित आवास पर उपस्थित होकर अबित ग़ुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल जी को भी होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं।

dinanath

Mar 26 2024, 14:19

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने अपने कार्यालय में मनाया होली
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पूरे गर्म जोशी के साथ अपने कार्यकर्ताओं के संग मिलकर खेले होली नाच गान के साथ पूरे जश्न में डूबे दिखे लोग कार्यकर्ताओं ने राज सिन्हा को रंग गुलाल लगाए और जमकर होली खेली।

dinanath

Mar 25 2024, 17:52

भाजपा सांसद पत्यासी डुलू महतो का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
बाघमारा विधायक दुलु महतो भाजपा से संसद के प्रत्याशी बनाने के बाद पहली बार पहुंचे सिंदरी विधानसभा क्षेत्र गोविंदपुर जहां बीच बाजार में टुंडी रोड पर अवस्थित सुबास चन्द्र बोस की पर्तिमा का किया मलयर्पण।

dinanath

Mar 24 2024, 22:09

महिला कांग्रेस महासचिव ने होली के शुभ अवसर पर झारखंड वासियों को दी शुभकामनाएं
धनबाद जिले के महिला कांग्रेस महासचिव रूबी खातून के तरफ से पूरे झारखंड वासियों को होली और ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं साथ ही लोगों से अपील किए हैं कि होली को एक प्रेम और भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक होना चाहिए इसमें किसी तरह की राजनीतिक पक्ष विपक्ष की बात किए बिना ही लोगों से होली महापर्व की खुशियां बाटे साथ ही उन्होंने 1 महीने के रमजान के बाद ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के भी बात कही और इसके साथ ही उन्होंने पूरे झारखंड वासियों को ईद और होली की शुभकामनाएं एक साथ दी उन्होंने होली पर विशेष बातें कहते हुए जाहिर किया है की होली एक ऐसा रंग बिरंग का त्यौहार है जिसमें हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं इसमें कहीं भी किसी तरह की जाति प्रथा और जातिवाद नहीं की जाती है इसमें हिंदू मुस्लिम एक साथ रंग खेलते हुए इस पर्व को मानते हैं यह हर धर्म संप्रदाय जाति के बंधन की सीमा से परे हैं लोगों को भाईचारे का संदेश देता है होली में लोग जो शराब पीकर हुड़दंग करते हैं उनसे भी खास आगरा किया है कि वह इस तरह का कोई भी काम ना करें जिससे माहौल खराब हो और शांति भंग हो इसलिए खास करके होली में शांतिपूर्ण रहने के लिए सभी को आग्रह किया है

dinanath

Mar 23 2024, 22:24

धनबाद जिला में यादव महासभा का होली समारोह बहुत धूमधाम से मनाया गया
धनबाद जिला यादव महासभा की ओर से शनिवार को धनबाद के जिला अध्यक्ष आर एन सिंह यादव के आवास ललिता भवन धैया में आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीताम्बर दास ,युवा प्रदेश अध्यक्ष बिमलेश यादव ,प्रदेश महासचिव नीतू सिंह यादव, आईटी सेल के राम नारायण । महिला जिला अध्यक्ष विनीता यादव आदि उपस्थित थे। होली के गीतों से धैया इलाका गूंज रहा है। यादव समाज ने भी होली खेली, गले मिले, एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. जिला अध्यक्ष आरएन सिंह यादव ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है। जिसमें कोई भी घर परिवार से दूर रहना नहीं चाहता प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में विजय कुमार यादव, रामाधार यादव, भाजपा नेता योगेंद यादव, जेएमएम नेता देबू महतो, अधिवक्ता अनिल यादव, बालेश्वर यादव, पप्पू यादव, गोपाल यादव , बैजनाथ यादव, उमेश यादव, दिनेश यादव, महेंद्र यादव, बासुदेव यादव

dinanath

Mar 23 2024, 05:27

धनबाद उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 180 लीटर अवैध शराब को किया जब्त
धनबाद उत्पाद विभाग ने निरसा और गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर जोगी डीह से विकाश साहनी के घर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध शराब को जब्त किया है। छापेमारी में उत्पाद विभाग ने 180 लीटर अवैध शराब को जब्त किया है जिसका मूल्य 82 हजार के बताया जा है। उत्पाद विभाग में छापेमारी में धंधे में प्रयोग में लाने वाले खाली बोतल, बड़े कंपनी के स्टीकर , स्पिरिट समेत , शराब में मिलने जाने वाले कलर और बड़े पैमाने पर शराब को जब्त किया है। छापेमारी की भनक लगते हैं अवैध शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहा। धनबाद उत्पाद विभाग लोकसभा चुनाव 2024 और होली के मत्ते नजर पूरे जिले भर में लागतार छापेमारी अभियान चला रही है। छापेमारी से अवैध शराब धंधे बाजो में हड़कंप है। बता दे की होली में अवैध शराब का धंधा बड़े पैमाने पर पूरे जिले भर में फल फूल रहा है जिसे उत्पाद विभाग अवैध शराब के धंधे को दोस्त करने में लगा हैं।